ये कविता एक प्यारी सी दोस्ती पर आधारित है I दोस्ती चार दोस्तों की ( गीता , सिमरन , मोहिनी , मोनू ) जिसमे प्यार है , एक दुसरे का साथ है , विश्वास है , प्रकाश है , एक महकती और खिलखिलाती जिंदगी की शुरुआत है , इस कविता के एक एक अंश मे बयान हुई हमारी कहानी हमारी ही जुबानी आपको लगेगी ये हकीक़त जिंदगानी ..... तीन अलबेली , मस्त सहेली जैसे पहेली , बडी अटखेली ...