दिल से निकले अलफ़ाज़ गूंजने दो
इस तम्मना भरे दिल की चाहत
राज खोलने की है
इन्हें अश्कों में बयाँ होने दो
मुस्कुराहटों के पीछे छिपे
दर्द में लिपटे होंटों
की सुनवाई आज होने दो
दिल के अलफ़ाज़ अश्कों में बयाँ होने दो
धुन्दला सी गई मेरी मंजिल
इस बावरे मन को
एक पल ही सही ठहरने दो
पल पल गुज़रती रही हादसों से मैं
एक बार उन हादसों को मुझसे गुजरने दो
दिल के अलफ़ाज़ अश्कों में बयाँ होने दो
P.S.- Need not worry. It's just the part of my sentiments directed by my imagination.
Then, I should say what an imagination, Madamji! ;) :)
ReplyDelete