ये कविता एक प्यारी सी दोस्ती पर आधारित है I
दोस्ती चार दोस्तों की ( गीता ,सिमरन ,मोहिनी , मोनू )
जिसमे प्यार है , एक दुसरे का साथ है , विश्वास है , प्रकाश है ,एक महकती और खिलखिलाती जिंदगी की शुरुआत है , इस कविता के एक एक अंश मे बयान हुई हमारी कहानी हमारी ही जुबानी आपको लगेगी ये हकीक़त जिंदगानी .....
जैसे पहेली, बडी अटखेली
-गीता
गीत जीवन का गायें हर पल
सिमरन प्यार का फैलाए हर पल
छा गयी इनकी मोहिनी दुनिया में
- मोहिनी
गीता के मीठे सुर
मोहिनी का स्नेह और प्यार
सिमरन की याद बन गया जैसे
एक प्यारा त्यौहार
खुशियों की बौछार
रंगोंका निखार
बन गया प्यारासा त्योहार
सिम मोहू और गीता का प्यार
सिम्मो, गीत और मोहू की यारी
खुशियाँ हैं इसमें ढेर सारी
तीनों हैं प्यारी
तीनों हैं निराली
सब जाएँ इस यारी पे वारी - वारी
सिम्मो है जैसे कोई परी
गीत है जैसे कोई राजकुमारी
और मोहू है जैसे कोई रानी
नहीं हैं किसीको भी कोई हैरानी
क्योंकि इनकी दोस्ती है जानी – मानी
- मोनु
----------TO BE CONTINUED--------
-
wowwwwww!!!!!!!!!!
ReplyDeletevery good friends......
i loved the lines from Geeta and Monu the most....
well written....
you all are really princesses, angels and queens of Friendship World...
to be continued :) lovely sim sim
ReplyDeleteTHREE CHEERS TO FRIENDS and FRIENDSHIP ...
ReplyDeleteyayyyyyyyyyy
beautiful poem simran loved it ..
Bikram's
lovely lucky 4...nice write...loved it...:)
ReplyDeleteJugalbandi, waah waah :)
ReplyDeleteSo all 4 of you are writing these? WOW
friendship, and beautiful poem Simran...
ReplyDeleteSomeone is Special
A lovely tale of best friends and their bond with one another.
ReplyDeleteohhh........So sweeeet........thanks to all first and Simmo presented beautifullllllllllllllllllllyyyyyyyyy..........ab baki hai meri baari......bas badhti rahe yeh yaari hamari.
ReplyDeleteSo beautiful dear....:)
ReplyDeletegr8 friendship of urs
:) Thank you so much everyone :)
ReplyDeleteWe'll continue it :)..Keep supporting